भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर में पुलिस और प्रशासन की टीम ने ड्राई-डे (dry-day) के पहले बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रचार-प्रसार करने के दौरान मोहना थाना क्षेत्र के बरसाना मोहल्ले से अवैध कच्ची जहरीली शराब बरामद की है।

दरअसल, आज घाटीगांव एसडीएम डीडी शर्मा और एसडीओपी संतोष पटेल ने हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार करने निकाले हुए थे। जब पुलिस बरसाना मोहल्ले में पहुंची तो कुछ लोग उन्हें देखकर भाग गए। वहीं पेड़ पर झूला झुल रहे बच्चों के पास पुलिस पहुंची और उसने बातचीत की।

MP में 35 साल की सेवा पूरा करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा चतुर्थ समयमान वेतनमान, आदेश जारी

पुलिस ने बच्चों को तिरंगा देकर झूला झुलाया तो उन्होंने अपने माता-पिता के काले कारनामों के बारे में बताया कि उनके माता-पिता अवैध शराब का कारोबार करते हैं और जमीन के नीचे शराब छुपाकर रखी गई है।

जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन से खोद हजारों लीटर कच्ची शराब मिली। इस मामले में एसडीओपी संतोष पटेल बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

आजादी के दीवाने का अनोखा ऑफरः दुकान से तिरंगा लेने वालों को बाबा की चाय “फ्री”, SDOP ने खरीदा झंडा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus