कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने भोपाल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्राइवर ने अपने ही मालिक के घर में चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का माल जब्त कर लिया है। फिलहाल, आरोपी भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

12 साल के मासूम की हत्या करने वाला ‘तोता’ गिरफ्तार: प्रेमिका की शादी से था नाराज, बदला लेने भाई को उतारा मौत के घाट

दरअसल, भोपाल के चुना भट्टी इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। PWD के SDO कपिल त्यागी के घर का ड्राइवर दीपक यादव ने ही वारदात काे अंजाम दिया था। मंगलवार को चेंकिग के दौरान थाटीपुर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस ने शिवपुरी के रहने वाले आरोपी के कब्जे से 17 लाख कैश, जेवरात सहित 38 लाख का सामान जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस ग्वालियर ने आरोपी को भोपाल पुलिस को सौंप दिया है। वहीं अब भोपाल पुलिस इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

राजगढ़ कलेक्टर बने महीप तेजस्वी: केंद्रीय मंत्री JP नड्डा के उप सचिव बनने के बाद रिलीज हुए IAS हर्ष दीक्षित, आदेश जारी…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m