कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. मतदान से पहले निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम यानी की इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक एम के अग्रवाल, अपर कलेक्टर विकास आशीष तिवारी और जिला, जनपद सदस्य के प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधिगण मौजूद थे.

बच्चों की कब्रगाह’ बनी हमीदिया अस्पताल: पिछले 5 साल में 68 हजार 301 मासूम ने तोड़ा दम, हर साल औसतन 13,660 ‘मां की गोद’ हुई सुनी

प्रथम रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया अधिकारियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट के सभागार में की गई.  रेण्डमाइजेशन के बाद यह निर्धारित हो गया है कि किस जनपद पंचायत में कौन सी ईवीएम उपयोग में लाई जाएंगी. रेण्डमाइजेशन के आधार पर जिले की चारों जनपद पंचायतों मुरार, घाटीगांव, डबरा और भितरवार के रिटर्निंग अधिकारियों को ईवीएम उपलब्ध कराई जाएंगी. इन्हीं ईवीएम से जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के सदस्यों का निर्वाचन होगा.

Breaking : महाराष्ट्र पुलिस ने एमपी की महिला से आधा किलो ब्राउन शुगर जब्त की, सप्लायर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कीमत एक करोड़ से ज्यादा

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए जिले में 839 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां EVM का उपयोग किया जाएगा.  चुनाव के दौरान किसी भी अप्रत्याशित घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंध व्यवस्था की गई है. अतिसंवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

BREAKING: कृषि विभाग उपसंचालक ने महिला सहकर्मी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus