कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहांनवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और तत्कालीन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र में मुक्तिधाम में बदइंतजामी के चलते लोगों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। लोगों को अंतिम सफर में भी उजाला नसीब नहीं हो पा रहा है। 

पत्नी की गुंडईः मां का इलाज कराया तो नाराज पत्नी ने पति का सिर फोड़ा, बोली- मां मिलने गया तो जान से मार दूंगी, FIR

मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के चंदन नगर मुक्तिधाम में बिजली न होने के कारण लोगों को अब टॉर्च की रोशनी में अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इधर जिम्मेदार मुक्तिधाम की अव्यवस्थाओं को लेकर बेखबर हैं। कुछ लोग चंदन नगर मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के लिए पहुंचे। 

ट्रांसफार्मर का तार जोड़ते समय करंट से झुलसा युवक, खंभे पर ही हो गई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव उतारा नीचे

बता दें कि घुप्प अंधेरा होने के कारण लकड़ी-कंडे लाने से लेकर चिता सजाने में मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों को मोबाइल के टॉर्च का सहारा लेना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग स्थानीय निकाय के जिम्मेदारों को कोस रहे हैं कि मरने के बाद भी व्यवस्थित तरीके से अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus