कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनावी हलचल जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जगह-जगह जाकर जनता को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वे कई बार भावुक भी हो जाते हैं। इसी बीच सीएम ने अपनी गृह विधानसभा बुधनी की जनता से पूछा कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं। उनके इस सवाल ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। जहां कमलनाथ ने सीएम पर तंज कसते हुए उनके इस बयान को विदाई भाषण बताया था, तो वहीं अब उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह का भी इस पर बयान सामने आया है। 

कांग्रेस की सूची पर केंद्रीय मंत्री का तंज; कहा- उनके यहां बड़ा झंझट है, BJP की तीसरी लिस्ट पर दिया बड़ा बयान

उद्यानिकी मंत्री ने कहा कि CM शिवराज को देशभर में सब जानते है, वे चौथी बार के मुख्यमंत्री है। कुशवाह ने कहा कि बीजेपी में टिकट मांगने की जरूरत नहीं पड़ती है। तो CM क्या टिकिट मांगेंगे? कमलनाथ द्वारा CM के इस भाषण को विदाई भाषण बताने पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि अब उनकी विदाई का वक्त आ गया है

अपनी विधानसभा सीट पर भाउक नजर आए थे सीएम शिवराज 

गौरतलब है कि केंद्रीय नेतृत्व के हाथों में कमान देख सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा में एक बार फिर से भावुक नजर आए है। बुधनी विधानसभा के ग्राम सातदेव में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से पूछा कि वो इस बार का चुनाव लड़ें या न लड़ें? वहीं जनता की तरफ से मामा मामा के जयकारे गूंजे तो सीएम मुस्कुरा दिए।