कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा फर्जी कॉलेज को मान्यता देने के मामले में लगातार आंदोलन देखने को मिला रहा है। इसी बीच एक पोस्टर चर्चाओं में है। पोस्टर में एक ‘भूत प्रोफेसर’ कुछ ‘भूतिया छात्रों’ को पढ़ाते हुए नजर आ रहा है। यह पोस्टर बेनर जीवाजी विश्वविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के बाहर लगाया गया है।

MANIT कॉलेज में बवाल: पुलिस पर लगे डायरेक्टर के इशारे पर छात्रों से मारपीट का आरोप, VIDEO आया सामने

दरअसल, विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े को उजागर करने वाले शिक्षाविद डॉ. अरुण शर्मा ने यह पोस्टर लगाकर 24 घंटे का सत्याग्रह शुरू किया है। डॉ. अरुण शर्मा आज सुबह 7:00 से कल सुबह 7:00 तक सत्याग्रह कर रहे हैं। वह जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे हैं। डॉ. अरुण शर्मा का आरोप है कि, जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा मुरैना के झुंडपुरा स्थित शिवशक्ति कॉलेज को फर्जी तरीके से सम्बद्धता दी गई।

स्वच्छ सूखे नाले में योग अभ्यास: श्रीराम मंदिर रामघाट पर योगसत्र का आयोजन, इंदौर महापौर समेत प्रदेश के अन्य मेयर हुए शामिल

जिस जगह पर गेहूं, चावल और चारा उगाया जा रहा था, वहां कॉलेज को सम्बद्धता दे दी गई। यह भूतिया कॉलेज ही है। जो कागजों में चलता रहा, इस मामले में EOW द्वारा कुलगुरु सहित 17 प्रोफेसर पर केस दर्ज किए जाने के बावजूद न तो कुलगुरु ने इस्तीफा दिया है। और न ही उनकी गिरफ्तारी हो पाई है। डॉ अरुण शर्मा ने सरकार से इस घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H