कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में उस समय सनसनी फैल गई जब शिवपुरी में पदस्थ एक एसआई के बेटे की शादी में चोरों ने धावा बोल कर नगदी व जेवरात से भरा बैग लेकर चोर फरार हो गए। शादी समारोह में मेहमान बनकर आए चोरों ने मौका पाते ही बड़ी चालाकी से हाथ साफ कर दिया। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के जीआरएमसी क्लब की है। 

देशी तमंचा के साथ जुआ खेलता युवक पकडायाः पुलिस हिरासत में कालर खड़ी कर रौब झाड़ता रहा आरोपी

हालांकि चोरो की ये पूरी करतूत गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वहीं  पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। CCTV कैमरे में एक नाबालिग और एक बालिग युवक घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक लाख नगद और ढाई तोला सोना चोरों ने पार कर दिया है। 

स्वरोजगार की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबरः 31 जनवरी को राज्यस्तरीय स्वरोजगार मेला

दरअसल जिला शिवपुरी के पिछोर में पदस्थ एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान के बेटे अनिल चौहान की शादी का आयोजन ग्वालियर इंदरगंज थाना क्षेत्र के अचलेश्वर रोड स्थित जीआरएमसी क्लब में किया गया था। घर के सभी लोग शादी के काम में व्यस्त थे। तभी सूट बूट पहनकर मेहमान बनकर शादी में घुसे दो चोरों मौके का फायदा उठाते हुए नकदी और जेवरात से भरा हुआ एक बैग लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोरी गए बैग में लगभग एक लाख रुपया नगद और तकरीबन ढाई तोला सोना रखा हुआ था।  फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है और पुलिस का कहना है कि दोनों चोरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H