कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में चाेरों के हौलसे बुलंद हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है, जहां सूने मकान में शातिर चाेरों ने धावा बोल दिया और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। यह वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोराें के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह वारदात बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के न्यू श्रीराम कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि तेजसिंह हिंडोलिया परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान सूने मकान पर पांच अज्ञात चाेरों ने धावा बोल दिया। चोरी के दौरान पड़ोसियों को जब उठापटक की आवाज आई तो उन्होंने तेजसिंह को कॉल किया। जब वे घर लौटे तो देखा कि अलमारी से सभी सोने चांदी के जेवरात गायब थे।

बहन की शादी में भाई की चाकू गोदकर हत्या: आरोपियों ने युवक के सीने पर किए एक के बाद एक कई वार, अस्पताल में तोड़ा दम

नाबालिग लड़के से कुकर्म: दो पड़ोसी युवकों ने बनाया हवस का शिकार, सूने मकान में दिया वारदात को अंजाम 

इसके बाद तेजसिंह ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। फरियादी के मानें तो चाेरों ने 25 लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ किया है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H