कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हादसों के दौरान घायल हुए लोग वक्त पर अस्पताल न पहुंचने के चलते दम तोड़ देते हैं। ग्वालियर जिले में कई ऐसे हादसे हुए हैं जब घायल व्यक्ति की वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंचने के चलते जान चली गई है। हादसे के दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोग या राहगीर किसी भी घायल की मदद करने से डरते हैं। 

बैंक की कैश गाड़ियों के लिए नए नियम: शहरों में रात 9 बजे तो गांव में शाम 7 बजे के बाद नकदी लेकर नहीं चलेंगे वाहन 

दरअसल घायल की मदद करने पर लोगों को पुलिस की कार्रवाई सहित अन्य जोखिमों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि हादसे के दौरान घायलों को मदद नहीं मिल पाती और वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते उनकी जान चली जाती है। लेकिन अब हादसों में घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। 

जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा: Video वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, हिंदू संगठन के लोग पहुंचे थाने 

सांसद भारत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फैसला लिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले सेवाभावी नागरिकों का सम्मान कराने और उन्हें सरकार द्वारा संचालित सोलेशियम फण्ड से सम्मान राशि दिलाने के लिये भी बैठक मे निर्णय लिया गया। शासन द्वारा संचालित इस योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिक को सरकार द्वारा 5 हजार रूपए की सम्मान राशि जाएगी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों और संबंधित अधिकारियों को ऐसे प्रकरण अपने क्षेत्र के एसडीएम को भेजने के निर्देश दिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m