कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तालाब में नहाने गए तीन भाइयों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। यह पूरी घटना जिले के भितरवार के करहिया थाना क्षेत्र की है।

भितरवार के करहिया गांव में पंचायत तालाब का निर्माण करा रहा है। जिसमें इस समय पानी भरा हुआ है। पास में ही बघेल समाज के मकान है, शुक्रवार को सुमित पुत्र राकेश बघेल, आदित्य पुत्र सुनील बघेल, मंकू पुत्र जूड़ा बघेल उम्र 10, 9, 8 खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गए और गहरे पानी में चले गए। आसपास के लोगों ने देखा तो वह तालाब की ओर दौड़े, तब तक तीनों डूब चुके थे, उन्हें बाहर निकला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

MP में करंट लगने से 2 की मौत: खेत में बिजली तार की चपेट में आने से नाबालिग ने तोड़ा दम, मछली मारने नदी गए युवक की गई जान

बता दें कि तीनों मृतक बच्चे आपस में चाचा ताऊ के लड़के हैं और उनके पिता आपस में सगे भाई हैं। एक साथ तीन मौतों से पूरे घर में गमगीन माहौल बना हुआ है। चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। मामले की जानकारी लगते ही काफी बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी तालाब के किनारे लग गई।

MP सड़क हादसाः सीएम की सभा में जा रही बस ने खरगोन में बाइक को रौंदा, एक की मौत, इधर बेकाबू बस सड़क से नीचे उतरी, कोई जनहानि नहीं

बताया जा रहा है कि पहले एक बालक डूबा तो दूसरा भाई उसे बचाने तालाब की तरफ बढ़ते चले गये और हादसे का शिकार हो गये। बाद में पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में मर्ग कायम किया गया है वहीं इस घटना को देखा जाए तो प्रशासन की एक बड़ी गंभीर लापरवाही सामने निकलकर आई है। निर्माणधीन तालाब के आसपास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे तालाब में बच्चे ना जा सके। इससे पहले भी ऐसी लापरवाही की वजह से कई बच्चे अपनी जान गवा बैठे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus