कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में पिता के खाते से रकम निकलने के मामले में पुलिस द्वारा जब कोई कार्रवाई नहीं की गई तो परेशान बेटी और उसके पति ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में कर दी, लेकिन समस्या का निराकरण किए बिना टीआई ने शिकायत को जबरन क्लोज करा दिया। यह आरोप पीड़िता ने लगाया है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MP BREAKING: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 मासूम बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम
वीडियो में पीड़िता और उसका पति, टीआई पर ओटीपी लेकर सीएम हेल्पलाइन शिकायत जबरन बंद कराने का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो के आखिरी में टीआई का पारा आसमान चढ़ता है और वह पीड़िता और उसके पति को थाने से बाहर निकालने की बात अपने अधीनस्थ कर्मियों से कहते हुए नजर आ रहे हैं।
दरसअल, इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी में रहने वाली मनी सोनी के पिता उत्तमचंद सोनी का बीते 4 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया था, जिसके बाद उनके खाते से बिना जानकारी के 5 ट्रांजेक्शन में 8 लाख की रकम निकाल ली गई। पीड़िता मनी सोनी के अनुसार यह रकम उनकी छोटी बहन ने पिता के खाते से निकाली है और जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ऐसे में मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई। लेकिन टीआई कोतवाली ने बिना निराकरण के ही पीड़िता से ओटीपी लेकर शिकायत को बंद कर दिया।
वहीं जब वह अपने पति के साथ टीआई से मिलने पहुंची और टीआई से जबरन सीएम हेल्पलाइन शिकायत को बंद करने की बात कही तो टीआई का पारा बढ़ गया और उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को बुलाकर उन्हें केबिन से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने टीआई से की गई बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल वायरल वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी आ गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक