कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्यूशन टीचर ने पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जब मां इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो वहां पुलिस अधिकारियों की दंबगई देखने को मिली। टीआई ने पीड़िता की मां को थप्पड़ जड़ दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना हजीरा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, ग्वालियर हजीरा थाना क्षेत्र के रेशम मील में रहने वाली पांचवी क्लास की छात्रा आरा मील में रहने वाले देवेंद्र वर्मा के यहां कोचिंग पढ़ने जाती है। जहां कोचिंग पढ़ने वाले टीचर देवेंद्र ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। नाबालिग छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची। जहां उसने अपनी मां को टीचर की गंदी हरकत के बारे में बताया। तभी बच्ची की मां परिजन और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर थाने पहुंची, जहां बच्ची के साथ की गई हरकत के बारे में शिकायत की। लेकिन थाना हजीरा प्रभारी से मंगल सिंह सेंगर ने बच्ची की मां की शिकायत ना सुनते हुए उसके साथ अभद्रता की। इतना ही नहीं थाना प्रभारी ने थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा दिया।

ये भी पढ़ें: जमीन की जंग में ‘खूनी खेल’ सिस्टम फेल ? बेटे ने अपनी 100 वर्षीय मां और बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

वह मौजूद एक शख्स में इस करतूत का पूरा वीडियो बना लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस फोर्स और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजन और स्थानीय लोगों को समझाते हुए कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद लोगों ने हंगामा करना बंद किया और तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ करने वाले आरोपी टीचर देवेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलते समय ग्राउंड पर गिरा किशोर, फिर नहीं उठ सका, ऑन द स्पॉट मौत, मैदान पर छाया मातम

हंगामा करने वाली भीम आर्मी के लोगों का कहना था कि टीआई ने व्यवहार गलत किया है। जिसे लेकर टीआई को सस्पेंड और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर का कहना है कि उनके संज्ञान में यहां मामला आया है, वीडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीआई के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m