कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 3 साल की नन्ही एंजिल रावत क्रिकेट की नई सनसनी बनकर उभर रही है। एंजेल्स अभी ABCD लिखना भी नहीं जानती, लेकिन उसके शॉट देखकर लगता है उसने क्रिकेट में पीएचडी कर रखी हो। एंजेल्स की बल्लेबाजी के सोशल मीडिया पर छाए हुए वीडियो देखकर भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने उसे ट्रेनिंग के लिए ऑफर दिया है। पढ़िए क्रिकेट की नई सनसनी एंजिल की कहानी….

जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोल भी नहीं पाते उम्र के उस पड़ाव पर ग्वालियर की 3 साल की एंजिल क्रिकेट के जबरदस्त शॉट खेलती है। जब एंजल 2 साल की हुई तो उसने प्लास्टिक के बेड से क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज वो टेनिस और लेदर की बॉल पर जोरदार बल्लेबाजी करती है। क्रिकेट का हर शॉट वह बखूबी खेलना जानती है। नन्ही सी उम्र में उसके शॉट देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। एंजेल टेलीविजन पर आने वाले सभी क्रिकेट मैच देखती हैं, वह इंडियन क्रिकेटर विराट और धोनी को पसंद करती है, वहीं मिताली राज की तरह बनने का सपना देखती हैं।

एंजेल रावत सामान्य परिवार की बच्ची है। उसके पिता महेंद्र रावत भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन गांव में संसाधन ना होने के चलते वो अपना सपना पूरा नहीं कर पाए। लेकिन एंजिल ने जबरदस्त क्रिकेट खेलना शुरू किया तो पिता महेंद्र उसे लेकर ग्वालियर आ गए। यहां किराए के मकान में रहते हैं और उसे ग्वालियर की एक अकादमी में क्रिकेट सीखने के लिए भर्ती कर दिया।

एंजिल अभी नर्सरी में पढ़ती है, पढ़ाई के साथ वो 24 घंटे में 7 घंटे क्रिकेट खेलती है। महेंद्र ने एंजेल के लिए एक यूट्यूब चैनल बना दिया है। जिस पर वह एंजल के क्रिकेट खेलते हुए वीडियो अपलोड करते हैं। इन वीडियो को देखकर इंडियन क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने अपनी अकादमी में उसे ट्रेनिंग देने के लिए ऑफर भी दिया।

एंजेल की प्रतिभा को देखकर ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी ने उसे गोद ले लिया। चीफ़ कोच लवकेश का कहना है कि अमूमन 6 साल की उम्र में बच्चे क्रिकेट का बल्ला पकड़ना शुरू करते हैं। लेकिन एंजेल में गॉड गिफ्ट प्रतिभा है। उन्होंने अपने जीवन में अभी तक कोई ऐसा बच्चा नहीं देखा जिसे 3 साल की उम्र में इतना जबरदस्त क्रिकेट खेलना शुरू किया है। लोकेश का मानना है कि कुछ ही सालों में एंजेल एक स्टार क्रिकेटर बनेगी और वह भारतीय टीम तक पहुंचाने की काबिलियत रखती है।

3 साल की नन्ही क्रिकेटर एंजल के शॉट देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं और उसकी प्रतिभा को देखकर उसके आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं भी देते हैं। Lalluram.com की तरफ से भी एंजेल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं की जल्द ही वह अच्छी क्रिकेटर बनकर उभरे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus