कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ की लागत से कायाकल्प होना है। इसको लेकर स्टेशन कैंपस के बाहर स्टेशन बजरिया में बनी दुकानों की तुड़ाई होनी है। गुरुवार को रेलवे की टीम लाव लश्कर के साथ बजरिया में बने होटल-रेस्टोरेंट को तोड़ने के लिए पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया। व्यापारियों ने बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान व्यापारी पक्ष और रेलवे पक्ष के वकील में तीखी बहस भी देखने को मिली।

Read more- निगम कर्मी की मौत का कौन जिम्मेदार?: हेल्पर से सुधरवाया जा रहा था स्ट्रीट लाइट, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई मौत

व्यापारियों का कहना है कि उन्हें कोर्ट से स्टे मिला हुआ है। दुकान तोड़ने से पहले उन्हें कम से कम 7 दिन का लीगल नोटिस मिलना चाहिए, लेकिन रेलवे की ओर से ऐसा नहीं किया गया है, जबकि रेलवे पक्ष के वकील का कहना है कि नियमानुसार कोर्ट से स्टे मिलने की सूचना उनके पास नहीं है। यही कारण है कि कार्रवाई की जानी है। हालांकि व्यापारियों के हंगामे और लीगल नोटिस ना होने की स्थिति में रेलवे की टीम को बेरंग वापस लौटना पड़ा। तब कहीं जाकर हंगामा शांत हुआ।

सौतेली मां की निर्मम हत्या: पिता की दूसरी शादी से नाराज 2 नाबालिग भाइयों ने चाकुओं से गोदा, वारदात के बाद फरार

गौरतलब है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन का विस्तार होना है। इस दौरान स्टेशन की ऐतिहासिक विरासत को सहेजते हुए उसे आज के दौर के हिसाब से तैयार किया जाना है। यही कारण है कि स्टेशन बजरिया सहित आसपास के अन्य इलाकों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus