कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए आज से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन पहले ही दिन यह अभियान दम तोड़ता नजर आ रहा है। ग्वालियर में सुबह से शुरू होने वाला चेकिंग अभियान अभी तक शुरू नहीं हो सका है। शहर के चौक चौराहों से जिम्मेदार पुलिस अधिकारी नदारद है। हाईकोर्ट के निर्देश और PHQ के आदेश के बाद भी अभियान शुरू नहीं हुआ है।

हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पुलिस महकमें को दिए हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने इलाकों में यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए हैं, लेकिन ग्वालियर पुलिस पर शायद इन निर्देश और आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

ट्रैफिक नियमों का करें पालन, नहीं तो कटेगा चालान: MP में आज से चेकिंग अभियान, यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ग्वालियर के किसी भी चौक चौराहे पर हेलमेट, सीट बेल्ट को लेकर अभियान चलाना तो दूर की बात चौराहों पर ट्रैफिक सिपाही तक नजर नहीं आ रहा है। आलम यह है कि 80 फीसदी से ज्यादा वाहन चालक बिना हेलमेट सीट बेल्ट के नजर आ रहे हैं, लेकिन ग्वालियर पुलिस नदारद है। शायद हाईकोर्ट के आदेश की भी ग्वालियर पुलिस को कोई चिंता नहीं है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… राजधानी से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus