कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में दर्दनाक हादसा हो गया। शहर में एक ही परिवार के पांच सदस्य घर में लगी आग से झुलस गए। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार अवधेश प्रजापति पानी की टिक्की का ठेला लगाता है। शनिवार दोपहर को उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी और पति अपना हाथ ठेला ले जाने की तैयारी कर रहा था। अवधेश का कच्चा पक्का मकान है जिसके छत पर टीने रखी हुई थी। घर में उनके अलावा पत्नी गुड्डी, बेटी रेशमा, कुसुम और 5 साल का बेटा राज भी मौजूद थे। पड़ोसियों के मुताबिक अवधेश की छत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन तार गुजरी है। पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि हवा चलने के दौरान कोई प्लास्टिक की वस्तु हाईटेंशन वायर से टकरा गई और जो जलती हुई टीन शेड पर गिरी जिससे टीनशेड में करंट आ गया और घर में तेज धमाके के साथ आग लग गई।
पति 70 फीसदी और पत्नी 90 फीसदी जली
हादसा इतना भीषण था कि मकान की एक दीवार भी गिर गई। पुलिस के मुताबिक घर में 5 किलो के सिलेंडर के अलावा रसोई गैस सिलेंडर भी रखा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि आगजनी के दौरान छोटा गैस सिलेंडर घर में फटा है जिसके कारण यह हादसा हुआ है। घर के सदस्य इस हालत में नहीं है कि वह कुछ बता सकें। पुलिस सभी के ठीक होने का इंतजार कर रही है। अवधेश लगभग 70 फीसदी, पत्नी 90 फीसदी जल चुकी है। कुसुम और राज नामक बेटा भी 65 से 70 फीसदी जल चुके हैं। जबकि रेशमा 50 फीसदी जली है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक