![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां ट्रेन में चढ़ने के दौरान टीटीई का पैर फिसल गया और वो रेलगाड़ी के नीचे आ गया। हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। घायल अवस्था में उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रास्ता रोक मांगे पैसे, चूड़ी बेचने वाले युवक ने किया इंकार, बदमाशों ने किए चाकू से कई वार
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कन्याकुमारी सुपरफास्ट ट्रेन आई थी। जब ट्रेन चलने लगी तो ट्रेन में टीटीई राजेश द्विवेदी चढ़ने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वो नीचे गिर गया। इससे उसके दोनों पैर कट गए। घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद रेलवे पुलिस और स्टाफ ने एम्बुलेंस बुलाया और गंभीर हालत में टीटीई को अस्पताल भेजा। जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
युवक का प्राइवेट पार्ट काटने वाले दो आरोपियों को सजाः जुर्माना भी लगाया, इस वजह से घटना को दिया था अंजाम
इधर घटना के बाद तत्काल ट्रेन को रुकवाया गया। कुछ देर तक ट्रेन स्टेशन में ही खड़ी रही। हालांकि बाद में उसे रवाना किया गया। बता दें कि ट्रेन में लापरवाही पूर्वक चढ़ने के दौरान हादसे के इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है। जिसमे लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। रेलवे बार-बार अपील भी करता है कि ट्रेन में चढ़ने के दौरान सावधानी बरते। लेकिन अब खुद स्टाफ व्यक्ति इस घटना का शिकार हो गया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/06/GVALIYAR-TRAIN-HADSA-1024x576.jpg)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक