भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर विधायक और प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर के विधानसभा से नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां 2 महीने से खुले पड़े सीवर चैंबर में एक टीवी चैनल का रिपोर्टर गिर गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने रिपोर्टर को चैंबर से बाहर निकालकर घायलवास्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के प्रसाद नगर की है।

दरअसल, प्रसाद नगर गेट के सामने लंबे समय से सीवर चैंबर खुले पड़े हैं। बीती देर रात टीवी रिपोर्टर अतुल राठौर करवेज कर अपने बाइक से घर लौट रहे थे, तभी वे हादसे को शिकार हो गए। राहगीरों ने उन्हें इलाज के अस्तपाल में भर्ती कराया, हालत नाजुक होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर आईसीयू में रखा गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकरी नहीं पहुंचा।

MP में धर्मांतरणः राजस्थान की महिला ने इंदौर में अपनाया इस्लाम धर्म, बेटे का कराया खतना, आरोपी इलियास गिरफ्तार

बताया गया कि प्रसाद नगर गेट के सामने जगह-जगह सीवर चैंबर खुले पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम कार्यालय में कई बार इसकी शिकायत भी की है। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा चेंबर को नहीं बंद किया गया। जिसके कारण टीवी रिपार्टर मौत और जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

टीचर है या जल्लादः ग्वालियर में पिटाई से छात्र की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, उज्जैन में टॉयलेट साफ करने से मना करने पर छड़ी से स्टूडेंट्स की पिटाई, Video Viral

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus