कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/मोसीम तडवी,बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर में महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है। वहीं बुरहानपुर (Burhanpur) में डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया। इसने से हथियार भी बरामद किए गए है।

चेन स्नेचिंग

Iग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र न्यू साकेत नगर में रहने वाली महिला अपने घर के बाहर बैठी हुई थी, तभी एक अज्ञात बदमाश उसके पास आया और उसके गले से सोने का मंगलसूत्र खींच कर भाग गया। महिला ने पूरी घटना अपने परिवार जनों को बताई। जिसके बाद मामले की शिकायत पड़ाव थाने में दर्ज की गई। पुलिस को आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर के आधार पर सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश शहर के चंद्र नगर इलाके में देखा गया है। सूचना पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाना पुलिस ने बताए जगह पर दबिश दी। पुलिस को देख बदमाश भागने लगा, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सूरज बताया साथ ही जुर्म कबूल लिया। लूट की वारदात में उसका साथ देने वाले अंकित को भी पुलिस ने सूरज की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलसूत्र लूट की इस सनसनीखेज वारदात के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ लूट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों से आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों के जरिए शहर में लूट की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

MP में विधायक के भतीजे की हत्या: बाइक ना देने पर आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, टीकमगढ़ में खेत में सो रहे बुजुर्ग किसान की हत्या, बालाघाट में मिला नर कंकाल

लूट के आरोपी गिरफ्तार

बुरहानपुर में डकैती की योजना बनाते हुए पांच बादमाशों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 1 बंदूक, 2 जिंदा कारतूस, 1 कट्टा, कुल्हाड़ी, लाठी जब्त की गई। पुलिस सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नेपानगर के ग्राम नावर पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए सभी आरोपी ग्राम पिपलोद जिला खंडवा के निवासी है।

बिल्डर राजू वर्मा सुसाइड केस: आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus