कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक की नंबर प्लेट पर पुलिस लिखवा कर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है।
दरअसल, तीन दिन पहले दंपति शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। लूट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो बाइक सवार बदमाश और बाइक के नंबर प्लेट पुलिस लिखा हुआ नजर आया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बदमाशों के ठिकाने पर दबिश दी और धर दबोचा। पुलिस ने लूट का माल बरामद कर लिया है और आरोपियों से अन्य वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि पिछले दिनों अभिनंदन वाटिका के पास बदमाशों ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र लूटा था। इस मामले में पुलिस ने मुरैना निवासी दुष्यंत और वीरप्रताप को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वो अपने शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे। दोनों की जेल में दोस्ती हुई थी और बाहर निकलकर वे वारदात को अंजाम देते थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक