भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा तहसील इलाके से मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। जिसमे पहला मामला जरावनी, बरुआ और नौनीहारी गांव में ग्रामीणों के गुटों में विवाद हो गया। विवाद की वजह धान की फसल में पानी लगाने को लेकर बिजली के तार डालने को लेकर बताई गई हैं। विवाद डबरा देहात थाना क्षेत्र बिजली विभाग के बसुपुर फीडर का है।
पुलिस को खुली चुनौती दे रहा बदमाश: तलवार लहराते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
दरसअल डबरा देहात थाना क्षेत्र के बसुपुर फीडर पर धान की फसल में पानी लगाने को लेकर ग्रामीण फीडर पर तार लगाने पहुंचे। जिसका विरोध करते हुए जरावनी ,बरुआ गांव के लोग भी वहां आ पहुंचे और तार डालने को लेकर ग्रामीणों में जमकर विवाद हो गया और आपस में मारपीट भी की गई। घटना में एक पक्ष के छह लोग और दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ही पक्ष रावत समाज के लोग हैं और इनके बीच पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। हालांकि पुलिस ने दोनों ही पक्ष पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
MP के पेंशनरों को बड़ी सौगात: सेवानिवृत कर्मचारियों का महंगाई राहत 4 प्रतिशत बढ़ा, आदेश जारी…
घर की लाइट चली जाने से बिजली कर्मचारी की पिटाई
वहीं डबरा देहात इलाके के पिछोर थाना क्षेत्र से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमे घर की लाईट चली जाने पर गुस्से में आकर तीन लोगों ने बिजली घर मे मौजूद कर्मचारियों से लाठी डंडों से मारपीट कर दी। साथ ही बिजलीघर में रखे सामानों को भी तोड़फोड़ की है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं फरियादी विद्युत कर्मचारी की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक