भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। बढ़ते अपराध की रोकथाम के साथ ही आमजन की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के गृह नगर डबरा का है। जहां रात्रि गश्त कर रहे दो पुलिस कर्मियों के साथ अपराधियों ने मारपीट कर दी।
दरअसल मामला प्रदेश के गृहमंत्री के गृह नगर डबरा का है जहां डबरा सिटी थाने में पदस्थ आरक्षक किशन सिंह यादव एवं उसके साथी आरक्षक के साथ रात्रि के समय बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस कर्मियों के द्वारा पूछताछ को लेकर मारपीट कर दी। पुलिसकर्मियों का कसूर सिर्फ इतना था की देर रात इकट्ठा होकर बाहर घूम रहे व्यक्तियों से उन्होंने पूछताछ की, इस वजह से नाराज अपराधियों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी।
प्रेमी युगल ने खाया जहर: प्रेमिका की मौत, प्रेमी अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग
वहीं मारपीट की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि मारपीट की यह घटना 2 दिन पुरानी है। दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले 4 से 5 अपराधियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है सभी आरोपी अभी फरार हैं। जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक