कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हजार बिस्तरों वाले नवनिर्मित अस्पताल और पुराने जयारोग्य अस्पताल को अब अंडर ब्रिज के जरिए जोड़ा जाएगा। इससे मरीज और उनके अभिभावकों के अलावा डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की लंबा चक्कर खाकर आने की प्रवृत्ति से उन्हें छुटकारा मिलेगा। वहीं पुराने जयारोग्य अस्पताल और ग्वालियर पॉटरीज के बीच से निकले वाले सड़क मार्ग को बंद करने की अटकलों पर भी विराम लग गया है।
दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इस अंडर ब्रिज की जरूरत को लेकर उनका ध्यान आकर्षित कराया था। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब यहां लगभग 20 करोड़ की लागत से अंडर ब्रिज बनाया जाएगा। इससे मरीजों को आधे किलोमीटर से ज्यादा के लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि जयारोग्य अस्पताल के पुराने भवन में अभी भी कार्डियोलॉजी न्यूरोलॉजी सहित महिला एवं बाल चिकित्सालय मौजूद हैं। दोनों अस्पतालों को जोड़ने के लिए सिर्फ सड़क थी। जिसके कारण यातायात रोकना संभव नहीं था। अस्पताल के डॉक्टर-स्टाफ और मरीज के अलावा मेडिकल सामग्री आदि को लाने ले जाने में काफी कठिनाइयों उठानी पड़ती थी।
ऊर्जा मंत्री ने दी ये जानकारी
रविवार को मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर क्षेत्र में पेयजल की समस्या के स्थाई निदान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के विशेष प्रयासों से 376 करोड़ की लागत से चंबल जल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया है। चंबल नदी के लगभग 90 एम एल डी और कोतवार डैम के 60 एम एल डी पानी को ग्वालियर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाने की योजना को अंतिम रुप नाम दिया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण रेखा नदी के किनारे फोरलेन एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण में महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल फूलबाग से गिरवाई पुलिस चौकी तक एलिवेटेड रोड फोर लाइन का निर्माण कार्य 926 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। यह लगभग 7:50 किलोमीटर लंबा है। उन्होंने श्रीमंत माधवराव सिंधिया वृहद सिंचाई परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम को शिवपुरी जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। इससे करीब 31250 हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक