कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में रविवार को बंगाली समाज की दुर्गा पूजा में सपरिवार हिस्सा लिया और विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा कि मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर उन्होंने देश की खुशहाली की कामना की है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया इन दिनों गृह नगर ग्वालियर प्रवास पर हैं। रविवार को सिंधिया ने ग्वालियर में मानस भवन स्थित बंगाली समाज के भव्य आयोजन दुर्गा पूजा में सपरिवार हिस्सा लिया। इस दौरान सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और पुत्र महा आर्यमन भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा की पूजा की और उनकी आरती उतारी।

23 अक्टूबर महाकाल आरती: नवरात्रि के नौवें दिन भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

इसके बाद आयोजकों से मुलाकात की और बंगाली समाज के आगामी कार्यक्रमों में शामिल होने की मांग को सहर्ष स्वीकार किया। इस मौके पर सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सिंधिया परिवार की पुरानी परंपरा है और बंगाली समाज को ग्वालियर में स्थापित करने में सिंधिया परिवार की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि हर दशहरा और नवरात्रि पर सिंधिया परिवार का मुखिया कार्यक्रम में शामिल होता है और मां दुर्गा और समाज का आशीर्वाद लेते हैं।

MP Assembly Election 2023: एक क्लिक में प्रत्याशियों की सूची, यहां देखिए BJP-CONGRESS, AAP, BSP-SP उम्मीदवारों की लिस्ट…

सिंधिया ने आगे कहा कि उनकी यही कामना है कि हमारा देश मां के आशीर्वाद से आगे बढ़ता रहे। भारत आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से वैश्विक पटल पर दोबारा स्थापित होने जा रहा है। उसे तीव्रता मां के आशीर्वाद से मिले और देश हर क्षेत्र में तरक्की करें, यही कामना आज इस मौके पर की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus