कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर अंचल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश सरकार के बजट की तारीफ की है। सिंधिया का कहना है कि मध्य प्रदेश का बजट एक जनहित, विकासशील और प्रगतिशील बजट है। हमारे सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र या फिर शिक्षा स्वास्थ्य हो हर एक विभाग के बजट में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश का 100 गुना विकास हमारा संकल्प है। मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में यह संकल्प पूरा होने जा रहा है। 

MP विधानसभा मानसून सत्र चौथा दिन: फिर उठा नर्सिंग घोटाले का मुद्दा, सदन में विपक्ष ने किया हंगामा 

सिंधिया ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा बजट दिया है और प्रदेश का विकास इससे जरूर सुनिश्चित होगा। रोजगार को लेकर सिंधिया ने कहा कि औद्योगीकरण के आधार पर नए निवेश के आधार पर नौकरियां भी उपलब्ध हो पाएंगी और पूरे मध्यप्रदेश में एक नई क्रांति कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में जरूर आएगी। 

59 करोड़ का फर्नीचरः बजट पेश होते ही भुगतान के लिए लघु उद्योग निगम ने स्कूल शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

पीएम मोदी की कैबिनेट में मध्य प्रदेश से उन्हें आर्थिक निवेश की जिम्मेदारी मिली है। इससे जुड़े सवाल पर सिंधिया ने कहा कि हर जिम्मेदारी को मैं बहुत महत्वपूर्णता से लेता हूं और पूरी तरह से निभाने की कोशिश करूंगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m