कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एशिया के सबसे बड़े खेल संस्थान LNIPE का दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री ने 320 छात्रों को उपाधि प्रदान की। साथ ही बीपीएड और एमपीएड कोर्स के होनहार स्टूडेंट्स को गोल्ड दिए।

शुक्रवार को केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, LNIPE के 10वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सत्र 2022-23 तक के 320 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। साथ ही बीपीएड और एमपीएड कोर्स के होनहार छात्रों को गोल्ड मेडल भी प्रदान किए गए।

ये भी पढ़ें: वीआईटी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: CM डॉ. मोहन यादव हुए शामिल, कहा- देश की युवा शक्ति भविष्य के भारत की ध्वजवाहक

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने रिसेट प्रोग्राम के प्रतिभागियों का दीक्षा आरंभ भी कराया। इस प्रोग्राम के जरिये देश के रिटायर खिलाड़ी, जिन्होंने कभी ओलंपिक कॉमनवेल्थ या एशियन गेम समेत खेल मंत्रालय से अधिकृत अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों में भाग लिया था, उनको इसका लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रियों का ग्वालियर दौरा: क्रिकेट को लेकर उत्साहित दिखे सिंधिया, कहा- हर रोज देख रहा प्रैक्टिस, मनसुख मांडविया बोले- देश बढ़ रहा आगे

भारत को मिलेगी भविष्य में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी- केंद्रीय खेल मंत्री

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मांडविया ने 400 बेड वाले हॉस्टल और संस्थान के नए स्टूडियो का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि LNIPE संस्थान के जरिये ऐसे खिलाड़ी तैयार हो रहे है जो देश दुनिया मे भारत का नाम रोशन करेंगे। भविष्य में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी भारत को मिलने जा रही है, ऐसे में सभी का मिलकर प्रयास है कि भारत खेलों के मामलों में टॉप 10 में शामिल हो।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m