कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना (Jammu Kashmir Terrorist Attack) पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द सख्त कदम उठाएगी। मंत्री गोयल ने कहा कि कश्मीर में चार साल में पत्थरबाजी की घटनाएं थम गई है। फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संवेदनशील मसले पर राजनीति कर रहे हैं।
एमपी में बीजेपी को मिलेगा बहुमत
दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर की घटना को दुखद बताया है। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में एकतरफा चुनाव होगा। जनता ने मन बना लिया है, प्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलेगा।
विपक्षी गठबंधन UPA से भी कमज़ोर- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री पीयूष ने विपक्षी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हैरत की बात है इंडिया एलाइंस प्रचार कर रहा है, लेकिन उनके युवराज तो विदेश में बैठे हैं, ये गठबंधन UPA से भी ज्यादा कमज़ोर है।
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कही ये बात
एक देश एक चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ये विचार कई पार्टियों के नेताओं ने अलग-अलग समय में रखा है। ये विचार लागू होता है तो देश का रुपया, समय, कर्मचारियों के काम की बचत होगी। विपक्ष डरता है, न तो चेहरा है न चरित्र है। विपक्ष नहीं चाहता है कि देश में विकास हो। उसकी जब सत्ता रही तो देश प्रदेश विकास में पिछड़ें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकारों ने विकास के नए आयाम बनाये है।
मंत्री के सामने कट गई पत्रकार की पॉकेट: जेबकतरे ने उड़ाए हजारों रुपए, VIDEO वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक