कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 28 अगस्त को इन्वेस्टर मीट (Investor meet) होने जा रही है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर CM मोहन यादव को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया था कि इन्वेस्टर मीट ग्वालियर में जरूरी है। क्योंकि हमारी नींव बन चुकी है। अब निवेशकों को बुलाने की जरूरत है’।
दरअसल, ग्वालियर में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जयविलास महल परिसर में अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि ‘ग्वालियर संभाग में निर्माणधीन सभी योजनाओं की समीक्षा की गई है। सभी महत्वपूर्ण योजनाएं समय सीमा और गुणवत्ता के आधार पर पूरी हो, यही हमारा प्रयास है। पिछले 4 सालों से हमारा ग्वालियर बदलता हुए ग्वालियर की नई रूपरेखा हमने तैय भी कर दी है’।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ‘अब क्रियान्वन हो रहा है और आने वाले दिनों में ग्वालियर को आकर्षण का केंद्र हम बनाएंगे। 28 अगस्त को ग्वालियर में इन्वेस्टर मीट भी है] जो मुख्यमंत्री ने आयोजित की है। ये ग्वालियर में बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारी नींव बन चुकी है। अब निवेशकों को बुलाने की जरूरत है। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जो उन्होंने मेरे निवेदन को स्वीकार किया और ग्वालियर में 28 तारीख इन्वेस्टर मीट के लिए तय की’।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक