कर्ण मिश्रा. ग्वालियर में मोदी हाउस को एक बार फिर चुनावी कार्यालय बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महापौर कार्यालय के रूप में पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा से लेकर महापौर तक के चुनाव में यह कार्यालय बीजेपी के लिए शुभ रहा है। इसलिए इस महापौर पद के चुनाव का आगाज भी यहीं से किया जा रहा है और बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। विश्वास है कि 6 जुलाई को मतदान होगा और भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर समेत पूरे मध्यप्रदेश में अपना परचम लहराएगी।

वहीं टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी में उठे विरोध के स्वर को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और किसी एक को ही टिकट मिल सकता है, बाकी जीतने वाले कार्यकर्ता थोड़ा बहुत जरूर नाराज होंगे। लेकिन सबको मना लिया जाएगा और सभी बीजेपी को जिताने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। वहीं अग्निपथ योजना पर हुए हंगामे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि स्कीम के बारे में अभी तक खुलकर युवाओं को पता नहीं है। लेकिन इसका फायदा युवाओं को होगा और एक बार 4 साल की ट्रेनिंग के बाद वे हीरे बनकर निकलेंगे।

वहीं कार्यालय के उद्घाटन के दौरान आज असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने टिकट वितरण पर विरोध जताते हुए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के मौजूदगी में नारेबाजी की। पार्षद पद के दावेदार भाजपा नेताओं ने आरोप लगाए कि पार्टी ने उनकी अनदेखी कर सिंधिया समर्थकों को टिकट दे दिए। नाराज नेताओं ने सामान्य सीट पर ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी को टिकट दिए जाने पर भी विरोध जताया। विरोध जताने वाले भाजपा के कार्यकर्ता वार्ड 21, 50, 53 और 54 में दिए टिकट का विरोध कर रहे थे। नाराज नेताओं ने सांसद विवेक शेजवलकर का घेराव भी किया, उनकी गाड़ी के सामने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उधर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि जिसे टिकट नहीं मिलता वो नाराज होता है, कहीं विरोध नहीं है, सब एक जुट है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus