कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। गुर्जर महाकुंभ और उसके बाद ग्वालियर में हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। 23 नामजद और 700 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। नौ लोगों को कल हिरासत में लिया गया था, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एडिशनल एसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा ने कल के घटनाक्रम बहुत दुखदाई बताया है। उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन को उपद्रवियों ने चुनौती दी थी, उनके खिलाफ कल एक्शन लिया है। आम सभा के जो जिम्मेदार आयोजक थे उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। यही वजह है कि 23 लोगों के खिलाफ नाम जद FIR दर्ज की गई है। टोटल पांच FIR दर्ज की गई है। दो पड़ाव थाना, दो विश्वविद्यालय थाना और एक बिलौआ थाने में दर्ज की गई है।

गुर्जर महाकुंभ: समाज के लोगों ने चक्का जाम कर की तोड़फोड़, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

बिजनौर सांसद-सपा विधायक पर नामजद FIR दर्ज

सभा स्थल पर जो बड़े जनप्रतिनिधि जिनमे सांसद और विधायक शामिल थे उनके द्वारा भड़काऊ भाषण दिए गए थे उन्होंने भी प्रशासन को चुनौती दी थी इसलिए उनके खिलाफ भी नामजद FIR दर्ज की गई है। बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर और सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पथराव बलवा का मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल हालात को देखते हुए 07 फिक्स ब्रैकेट लगाए हैं, एसडीएम एसडीओपी 40 से ज्यादा लोगों का बल तैनात किया गया है, बलवा ड्रिल के साथ सभी तैनात है, सभी थाना मोबाइल शहर में भ्रमण कर रही है। देहात क्षेत्र में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, SAF की दो कंपनियां भी मिल गई है। पीएचक्यू से भी कुछ अधिकारी ग्वालियर पहुंचने वाले हैं जो व्यवस्था संभालने में सहयोग देंगे। जिले में स्थित अंडर कंट्रोल है, कल जिन नौ लोगों को हिरासत में लिया था उन्हें आज न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा।

तहसीलदार की शिकायत पर मामला दर्ज

गौरतलब है कि नामजद आरोपियों में रामप्रीत गुर्जर ,रूपेश यादव, देबू गुर्जर, सुरेंद्र घुरैया, ममता भाटी दिल्ली, निहाल सिंह गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर ,जंदेल गुर्जर, रुस्तम सिंह ,मकरंद बौद्ध ,डॉक्टर पुष्पेंद्र बौद्ध, लोकेंद्र गुर्जर, डीके गुर्जर, गिर्राज सिंह कक्कड़ खेड़ा, मानवेंद्र गुर्जर, दशरथ सिंह, प्रदीप गुर्जर, APS गुर्जर, दिनेश कंसाना, गौरव गुर्जर के नाम सामने आए है। जिनके खिलाफ देर रात FIR दर्ज की गई है। तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की शिकायत पर आईपीसी की धारा 332 427 353 147 148 149 के तहत पथराव बलवा शासकीय कार्य में बाधा डालने शासकीय संपत्ति के नुकसान पहुंचाने की एफआईआर दर्ज की गई।

घटनाक्रम का आकलन

गुर्जर महाकुंभ और उसके बाद उपद्रव के मामले में एसपी कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में पूरे घटनाक्रम का आकलन किया। उपद्रव और उसके दौरान पब्लिक और सरकारी प्रॉपर्टी की क्षति को लेकर ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा वर्तमान में सारी चीज नियंत्रण में है। 10 से 15 पुलिस कर्मियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जहां-जहां पर उपद्रवियों ने उपद्रव किया है, वहां के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

MP में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर फिर विवाद: अज्ञात युवकों ने मूर्ति पर लगी टीन शेड-बैरिकेड, शिला पट्टिका को हटाया, VIDEO वायरल

कानून तोड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

ग्वालियर शहर के साथ ही सिकरौदा चौराहा, चिरवाई नाका स्थित सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि रात भर पुलिस पेट्रोलिंग की गई। जिन स्थानों पर उपद्रव हुआ है वहां पर नुकसान का आकलन किया जा रहा है। जिन लोगों ने कानून को तोड़ा है उनके खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। हालात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सभी को अलर्ट किया हुआ है। घायल पुलिस कर्मियों का ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus