कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दूध बेचने के साथ नकली नोट खपाने का काम कर रहे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ये सफलता मिली है। इस दूधिये को बिजौली थाना पुलिस ने बेरजा गांव से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस को 100 और 50 के कुल 42 नोट बरामद हुए हैं। जो गिनने पर कुल 3900 रुपये नकली नोट की रकम निकली।
MP 5th 8th Board Result 2024: मध्य प्रदेश में 5वीं-8वीं के नतीजे जल्द, यहां जानें पूरी अपडेट
पूछताछ में दूधिये ने अपना नाम धर्मवीर जाट बताया है। वह बिजौली थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है। लगभग दो-तीन महीने पहले ग्वालियर में दूध बेचते वक्त उसकी मुलाकात नकली नोट का धंधा करने वाले किसी व्यक्ति से हुई थी। उसने नकली नोट के धंधे में मोटी कमाई करने का लालच दिया और उसे अपने काली कमाई के कारोबार में लगा लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए नकली नोट के तस्कर दूधिये धर्मवीर जाट ने बताया कि वह ग्वालियर के ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपाने का काम कर रहा था। इससे उसकी अच्छी कमाई भी हो रहीं थीं। अब पुलिस नकली नोट के धंधे के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है।
बड़ी खबरः महिला पुलिस अफसर की हार्टअटैक से मौत, हेल्थ चेकअप कराकर लौट रही थी, रास्ते में आया अटैक
पुलिस को नकली नोटों के कारोबार से जुड़े मास्टरमाइंड की सरगर्मी से तलाश है। पुलिस को नकली नोटों के धंधे में शामिल माफिया के बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है, पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले है। पुलिस को जल्द ही इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस आरोपी दूधिये के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक