कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक युवक ने दीवानगी की सारी हदे पार कर दी है। दरअसल, एक युवक ई-रिक्शा (e-rickshaw) की छत पर लेटकर युवती से वीडियो चैट (video chat) करता दिखाई दिया। इस दौरान ई रिक्शा तेज रफ्तार से दौड़ रहा है। स्टंटबाजी का यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।

यह वायरल वीडियो पड़ाव थाना क्षेत्र (Padav Police Station) का बताया जा रहा है। ई-रिक्शा चालक तेज रफ्तार में चला रहा है और युवक उसकी छत पर लेटकर वीडियो चैट कर रहा है। इस दौरान पीछे से किसी ने इसका वीडियो बना लिया। फूलबाग चौराहै से पड़ाव पुल तक का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वायरल वीडियो पर ट्रैफिक पुलिस (traffic police) ने संज्ञान लिया है।

CM के एक्शन के बाद एक्टिव MP Police: अब मदरसों पर रखेगी कड़ी नजर, PFI जैसे संगठनों पर फोकस, DGP ने पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ग्वालियर में स्टंट की सड़क कई युवाओं पर हावी है। वहीं शहर में स्टंट करने वाले सनकियों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त रुख अपना रही है। ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस भारी भरकम चालान कर रही है। साथ ही बार बार पकड़े जाने वालों के लाइसेंस (license suspended) निलंबित कराए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि स्टंटबाजों की यह जानलेवा हरकत खुद के लिए तो नुकसान दायक है ही साथ ही किसी परिवार की खुशियों को उजाड़ने में भी देर नहीं लगाएंगी। लल्लूराम डॉट कॉम (lalluram.com) आपसे अपील करता है कि इस तरह के स्टंट हरगिज न करें। ये खतरनाक साबित हो सकते हैं। सड़कों पर इस तरह की हरकत करना जान पर भी भारी पड़ सकता है।

Bihar के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को दी चेतावनी: लालू यादव के बेटे ने कहा- अगर हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम करेंगे तो एंट्री नहीं मिलेगी, पटना में 13-17 मई तक प्रस्तावित है कार्यक्रम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus