कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आज वीवीआईपी ग्वालियर आ रहे हैं. इनमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, CM शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य केंद्रीय और राज्यमंत्री, राज्यपाल शामिल हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, असम के मुख्यमंत्री भी शादी में शरीक होंगे. शादी में ऑफिशियल तौर पर एक लाख मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. सुरक्षा की कमान ADGP डी. श्रीनिवास वर्मा सम्भाल रहे हैं. MP के DGP सुधीर सक्सेना भी ग्वालियर आ चुके हैं.

मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड पर होगा. शादी समारोह में तीन ब्लॉक बनाए गए हैं. इनमें एक ब्लॉक VVIP के लिए रहेगा. वहीं समारोह स्थल के मंच पर शाम को VVIP ही रहेंगे, उस वक्त SPG की सुरक्षा मौजूद रहेगी. इस दौरान आम मेहमानों और कार्यकर्ताओं का प्रवेश बंद रहेगा. करीब एक लाख से ज्यादा लोग आज शादी में शामिल होंगे. समारोह स्थल को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.

भोपाल मास्टर प्लान पर गोविंद सिंह ने उठाए सवाल: बोले- नेता-अधिकारियों के घर बाहर और गरीबों के मकान ग्रीनबेल्ट में शामिल, कांग्रेस सरकार आते ही बदल देंगे प्लान

शहर में सिक्योरिटी हाई अलर्ट पर है. शहर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के साथ मेला ग्राउंड शादी स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. सुरक्षा के लिए एक हज़ार अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. दो हजार से ज्यादा जवान और अफसर सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे. पुलिस, विशिष्ट, अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन से पहले रिहर्सल की गई है. ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा.

VIP रूट पर सुरक्षा, ट्रैफिक होगा डायवर्ट

6 जून को VIP रूट स्टेशन-मेला व विमानतल-मेला रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 25 सेक्टर में 5 डीएसपी तैनात किए गए हैं. शादी समारोह में आने वाले अधिकांश VIP स्टेशन पर वंदे भारत व शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली व भोपाल की ओर से आएंगे. विमानतल पर अधिकांश VIP चार्टर्ड फ्लाइट से आने की संभावना है. अब तक गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य पांच राज्यों के सीएम समेत 100 से अधिक VIP मेहमानों की सूची तैयार की गई है.

MP Election 2023: RSS के सर्वे से BJP में हाहाकार, मध्य प्रदेश में आ रही कांग्रेस सरकार, कांग्रेस ने किया दावा

सुरक्षा के लिए ग्वालियर रेंज से 250 जवानों का बल रेंज के चार जिलों से दिया जाएगा. इसके अलावा, एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने पुलिस मुख्यालय से भी सुरक्षा के लिए दो कंपनियां मांगी हैं. VIP के चार्टर्ड प्लेन का समय निश्चित होने पर ट्रैफिक डायवर्ट के संबंध में विचार किया जाएगा. बैठक में VIP मूवमेंट के रूट स्टेशन-मेला व विमानतल-मेला व सर्किट हाउस को ट्रैफिक व सुरक्षा व्यवस्था के लिए 25 सेक्टर में बांटा गया है. 5-5 सेक्टर की ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए एक-एक डीएसपी के नेतृत्व में बल को तैनात किया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus