कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, ग्वालियर जिले में लगने वाले व्यापार मेले में वाहन खरीदी पर छूट मिलेगी। गैर परिवहन हल्के वाहनों पर निश्चित मेला अवधि में रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसे लेकर राज्य सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मेले से खरीदे गए वाहनों का ग्वालियर में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। 70 हजार की बाइक खरीदने पर 4 हजार तक का फायदा होगा।

एमपी में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सरकार आने के बाद कई बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम मोहन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, ग्वालियर व्यापार मेला 2024 में इस बार भी गैर परिवहन हल्के वाहनों पर निश्चित मेला अवधि में रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। इस संबंध में परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

अजब-गजबः इंदौर में बीआरटीएस के अंदर आई बस से बॉडी बिल्डर ने लगाई रेस, वीडियो वायरल

शर्तों के मुताबिक, ग्राहकों को छूट का लाभ लेने के लिए वाहन ग्वालियर व्यापार मेले के परिसर से खरीदना होगा। मेले में वाहन का सत्यापन अस्थाई परिवहन कार्यालय में कराना होगा। मोहन सरकार के मंत्रिमंडल गठन के बाद से ही ग्वालियर के व्यापारी मांग कर रहे थे। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी पत्र लिखकर छूट प्रदान करने की मांग थी।

Today Weather Alert: प्रदेश में फिर बढ़ी ठंड, घने कोहरे के चलते रेल और हवाई यातायात प्रभावित, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus