कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भीख मांग रहे बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चोरी के शक में महिला ने बुजुर्ग की बेहरमी से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां एक आरक्षक भी मौजूद रहा, लेकिन वह बुजुर्ग को बचाने के बजाय वीडियो बनाता रहा। बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया तिराहे की है। जहां फुटपाथ पर बैठकर एक बुजुर्ग भीख मांग रहा था। इस दौरान एक महिला आई और चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट करने लगी। मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। इस बीच वहां एक आरक्षक भी मौजूद था, लेकिन वह बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो बनाता रहा।

Hotel में जिस्मफरोशी का धंधा, VIDEO: आपत्तिजनक हालत में मिले दो जोड़े, होटल मालिक, मैनेजर समेत 6 पर मामला दर्ज

वायरल वीडियाे में देखा जा सकता है कि महिला बुजुर्ग के बाल पकड़कर पिटाई करती हुई नजर आ रही है। जबकि आरक्षक घटना का वीडियो बनाते नजर आ रह है। अब देखना होगा कि पुलिस अधिकारी आरक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। वहीं पड़ाव थाना पुलिस महिला के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।

सहायक सचिव का ऑडियो वायरल: प्याज भंडारण के नाम पर युवक से ऐंठे हजारों रुपए, कार्रवाई की मांग लेकर SDM कार्यालय पहुंचा फरियादी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H