कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भीख मांग रहे बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चोरी के शक में महिला ने बुजुर्ग की बेहरमी से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां एक आरक्षक भी मौजूद रहा, लेकिन वह बुजुर्ग को बचाने के बजाय वीडियो बनाता रहा। बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया तिराहे की है। जहां फुटपाथ पर बैठकर एक बुजुर्ग भीख मांग रहा था। इस दौरान एक महिला आई और चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट करने लगी। मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। इस बीच वहां एक आरक्षक भी मौजूद था, लेकिन वह बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो बनाता रहा।
वायरल वीडियाे में देखा जा सकता है कि महिला बुजुर्ग के बाल पकड़कर पिटाई करती हुई नजर आ रही है। जबकि आरक्षक घटना का वीडियो बनाते नजर आ रह है। अब देखना होगा कि पुलिस अधिकारी आरक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं। वहीं पड़ाव थाना पुलिस महिला के खिलाफ क्या एक्शन लेती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक