कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अगर आपने भी हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन का कनेक्शन लिया है और आपके पास बिल जमा करने के लिए कॉल आये तो आप सावधान हो जाइए। क्योंकि आप ठगों का शिकार बन सकते हैं। ग्वालियर में गैस मीटर कनेक्शन लिए एक महिला को शातिर ठगों ने बिल जमा न होने के नाम पर लाखों की ठगी कर डाली। महिला की शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर के दीनदयाल नगर की रहने वाली प्रियंका शर्मा ने अवंतिका गैस लिमिटेड कंपनी से हाई प्रेशर गैस पाइपलाइन का कनेक्शन लिया हुआ है, जिसका हर महीने बिल जेनरेट होता है। लेकिन जुलाई महीने में ठगों ने इसे मौका बना लिया। शातिर ठगों ने महिला के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेज जिसमें लिखा था कि ‘बिल जमा न करने के कारण आपका कनेक्शन काटा जा रहा है।” परेशानी से बचना है तो दिए गए नंबर पर कांटेक्ट करें। जब महिला ने उसे नंबर पर कॉल किया और बताया कि वह नियमित रूप से बिल जमा कर रही है। इस पर ठगो ने उन्हें अपनी बातों में उलझाया और APK फ़ाइल डाउनलोड कर बिल की जानकारी अपडेशन की बात कही।
महिला ठगों के झांसे में आ गयी और जैसे ही भेजी गई लिंक से APK फ़ाइल मोबाइल में डाउनलोड की, कुछ देर में ठगों ने उसके खाते से 2 लाख 62 हजार रुपये की रकम उड़ा दी। महिला के पास जैसे ही खाते से रुपए निकालने की जानकारी मिली, उसे समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार बनी है। महिला ने तत्काल इस मामले की शिकायत ग्वालियर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस से की। ASP निरंजन शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात शातिर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी,आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक