कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में हुए हादसे में ग्वालियर निवासी एक महिला की भी मौत हो गई. हाथरस सत्संग में शामिल होने के लिए ग्वालियर से सोमवार की रात 2 गाड़ियों में करीब 12 महिलाएं रवाना हुई थी. ये महिलाएं थाटीपुर के जगजीवन नगर इलाके की रहने वाली है. इनमें शामिल 45 वर्षीय रामश्री की हादसे में मौत हो गई. हादसे के दौरान रामश्री बाबा के नजदीक ही भीड़ में थी. वहीं भगदड़ में भीड़ के पैरों के कुचलने से उसकी मौत हो गई.
बुधवार शाम को रामश्री के शव का ग्वालियर के मुरार में अंतिम संस्कार किया गया. रामश्री के पति की कई वर्षों पहले मौत हो गई थी. उसके बाद वह ही घर की मुखिया थी. उनके पांच बेटे-बेटी हैं. मृतिका के बेटे पंकज ने बताया कि पिछले 2 सालों से मां की बाबा में गहरी आस्था थी. सोमवार को जब मां हाथरस रवाना हुई थी, तब उन्होंने मंगलवार रात तक वापस आने की बात कही थी. मंगलवार शाम हादसे की खबर लगी जिसमें उनकी मां की मौत की जानकारी आई.
पंकज ने बताया कि मां परिवार की मुखिया होने के नाते चिंतित रहती थी. बेटे ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. मृतिका के साथ ही उनकी गली में रहने वाली 3 अन्य महिलाएं भी सत्संग में गई थी. सत्संग में गई वैजयंती ने बताया कि उनके सहित ग्वालियर की पांच महिलाएं जल सेवा में लगी हुई थी. मंगलवार को जब सत्संग का समापन हुआ, उसके बाद संगत छूटी तो ये हादसा हो गया. इसके बाद जब वो गाड़ी पर पहुंची तो पता चला कि उनके साथ आई रामश्री की मौत हो गई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक