भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। बड़े-बड़े पहलवानों को चित्त करने वाली एमपी के ग्वालियर की बेटी रानी राणा (wrestler rani rana) आज अपनों के आगे घुटने टेकने को मजबूर है। नेशनल खिलाड़ी रानी राणा के ससुराल वाले उसकी सफलता में रोड़ा बन रहे हैं। जिससे तंग आकर रानी राणा ने ससुरालजनों के खिलाफ मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, मुरार थाना इलाके के सुरैया पूरा की रहने वाली पहलवान रानी राणा का आरोप है कि उनके ससुराल वाले उसे कुश्ती खेलने से तो रोकते ही हैं, साथ ही किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से भी रोक रहे हैं। रानी ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए हैं। रानी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मर्डर-लूट केस में 2 आरोपी बरी: 2013 में सिक्का उछालने के बाद बदमाशों ने की थी महिला की हत्या
ASP ऋषिकेश मीणा ने बताया कि नेशनल लेवल की पहलवान रानी राणा ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके ससुराल वाले उन्हें कुश्ती खेलने से रोकते ही हैं। साथ ही दहेज की मांग को लेकर भी प्रताड़ित करते हैं। शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही हैं।
बता दें नेशनल खिलाड़ी रानी राणा ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के सुरैया पूरा की रहने वाली है, जिसने बड़े ही संघर्षों के साथ अपने कुश्ती के करियर की शुरुआत की और आज रानी सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में जाना-माना नाम हो गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक