
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवक की आत्महत्या मामले में खुलासा हुआ है। मृतक अपनी प्रेमिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। बताया गया कि वह अपनी प्रेमिका के प्रताड़ना से परेशान था। जिसके चलते उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। फिलहाल पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, 23 फरवरी 2025 को गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली थी। मृतक की पहचान ग्वालियर के किलागेट के रहने वाले यश गौतम (24) के रूप में हुई थी। यश मूलतः चिनोर का रहने वाला था। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की। जांच के दौरान पता चला कि मृतक का नूरगंज गुदड़ी की रहने वाली युवती सिमरन उर्फ सपना से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों दो महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
ये भी पढ़ें: पहले प्यार का इजहार फिर शादी का वादाः जिस्मानी संबंध बनाकर शादी से मुकर गया युवक, मामला दर्ज
परिजनों के बयान लिए तो पता चला कि सिमरन उसे जबरन अपने पास रखे हुए थी और उसका मोबाइल भी छीन लिया था। जब भी परिवार के लोग यश को ले जाने की बात करते थे तो वह उसे जेल भिजवाने की धमकी देती थी। साथ ही पता चला कि वह यश के छोड़के जाने पर धमकी देती थी। सिमरन कहती थी कि अगर वह उसके पास से गया तो वह उसे और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करा देगी।
ये भी पढ़ें: बुढ़ापे में अधिकारी को चढ़ी जवानी: महिला इंजीनियर को भेजा Miss You का मैसेज, आधी रात फाइल लेकर बुलाता है घर, कहा- ‘मैं तुमसे शारीरिक संबंध बनाना चाहता हूं’
वहीं पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक ने प्रेमिका की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी थी। इस बात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने प्रेमिका को आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्ररित करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी प्रेमिका फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें