कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने अपनी बहन को फोन किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मुरैना में उधारी गुटखा नहीं देने पर दबंगों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी।

बहन को फोनकर भाई ने की आत्महत्या

ग्वालियर के पिंटो पार्क इलाके में रहने वाले एक युवक ने उज्जैन में रहने वाली अपनी बहन को फोन करने के बाद खुद को गोली मार ली। सूचना मिलने पर उसका बड़ा भाई हड़बड़ाहट में जब घर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था, दरवाजे को तोड़कर वह अंदर गया, जहां छोटा भाई रामपाल गुर्जर का शव लहूलुहान हालात में बेड पर पड़ा था। पास में एक देसी कट्टा भी था। बड़े भाई ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दरअसल, रामपाल ने मरने से पहले उज्जैन में रहने वाली अपनी बहन रूबी को फोन किया था और कहा था कि वह मरने वाला है। यह सुनकर बहन घबरा गई। उसने बड़े भाई कृष्ण पाल को फोन कर पूरी बात बताई, जब कृष्णपाल सिंह घर पहुंचा तो देखा छोटा भाई लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों को बुलाकर दिखवाया गया तो पता लगा कि उसकी मौत हो चुकी है। गोला का मंदिर पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से देसी तमंचा 315 बोर का भी मिला है। मृतक रामपाल की पत्नी इन दोनों मायके में है। ऐसे में पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का।

जनपद कार्यालय में लोकायुक्त का छापा: 5 हजार रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

गुटखा नहीं देने पर दबंगों ने महिला को बुरी तरह पीटा

मुरैना जिले में उधारी गुटखा नहीं देने पर महिला के साथ दबंग ने मारपीट कर दी। जिससे महिला का सिर फट गया। साथ ही शरीर के अन्य जगहों पर चोटें आई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

मामला सरायछौला थाना क्षेत्र के सराय का पुरा गांव का है। राजकुमारी पत्नी नेत्रपाल पिप्पल आशा कार्यकर्ता है। राजकुमारी का बेटा हरिओम पिप्पल अपने घर के बाहर गुमठी में परचूने की छोटी सी दुकान चलाता है। 17 अगस्त को हरिओम दुकान के लिए सामान लेने मुरैना गया था, उसकी मां राजकुमारी दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान गांव का दबंग परमाल घुरैया आया और गुटखा की पाउच मांगने लगा। आशा कार्यकर्ता ने रुपए मांगे तो परमाल घुरैया ने उधारी लिखने को कहा, जिससे राजकुमारी ने गुटखा देने से इनकार कर दिया। इस बात से तिलमिलाए परमाल ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी लाठी-डंडों से बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिससे राजकुमारी का सिर फट गया। उसे सात टांके आए हैं। इसके अलावा शरीर में कईयाें जगह चोटें आई हैं। पिटाई से राजकुमारी बेसुध हो गई और 17 अगस्त से ही जिला अस्पताल में भर्ती थी। सोमवार को तबीयत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी गई, तो वह सीधे थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। सरायछौला थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बीजेपी नेता का बेटा गांजा तस्करी करते गिरफ्तार: आरोपी के पास से 10 लाख का गांजा जब्त, एक साथी भी पकड़ में आया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus