कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक चलती कार की छत, बोनट और खिड़कियों पर बैठे दिखाई दे हैं। युवकों का बीच रोड हुड़दंग मचाने का वीडियो पुलिस के पास भी पहुंची गया है। अब पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला शहर के मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे का है। जहां होली के दिन आधा दर्जन से अधिक युवकों ने ट्रैफिक नियमों जमकर धज्जियां उड़ाई। युवकों ने जान की परवाह न करते हुए अधनग होकर चलती कार की छत, बोनट और खिड़कियों पर बैठकर कर हुड़दंग मचाया। इस दौरान किसी शख्स ने इनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म: अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार, चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया था घर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद कलर की कार में सवार होकर युवक हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं। हुड़दंग का वीडियो अब एसपी तक पहुंच गया है। एसपी ने थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए है। पुलिस ने कुछ युवकों की पहचान कर ली, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक