कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य और ओलावृष्टि को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने किसानों की समस्या को लेकर एक विशाल रैली निकाली और कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। ग्वालियर के पूर्व कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष केदार कंसाना की अगुवाई में रैली और प्रदर्शन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक कुणाल चौधरी भी शामिल हुए।

इस दौरान मंच से बोलते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने अधिकारियों को धमकाया भी। कुणाल ने खुले मंच से कहा कि MP के अधिकारियों ने जिस तरह से गुलामी की जंजीरे पहन रखी है। उन गुलामी की जंजीरों को उतार कर फेंक दो, नहीं तो छह महीने बाद समय आएगा, तो लाल डायरी में आपका नाम भी लिखा होगा। यह बात कहकर जा रहा हूं, अभी समय है समझ लेना। समय परिवर्तन की ओर है, जनता सड़कों पर निकल चुकी है। जिस तरह से SP कलेक्टर गुलामी कर रहे हैं, वो ये समझ ले कांग्रेस कार्यकर्ता के पास एक एक लाल डायरी रखी है, वो पूरी ताकत से किसान की लड़ाई लड़ेगा।

Read More: MP विधानसभाः प्रश्नकाल में महिलाओं को अध्यक्ष ने दी प्राथमिकता, विधायक कृष्णा गौर को बनाया सभापति, महिला अत्याचार और आवारा कुत्तों के काटने का मामला गूंजा

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने विधानसभा में सवाल किए और सच बोला तो जवाब देने के बजाय मुझे निलंबित करवा दिया। विधानसभा अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। इस दौरान जीतू पटवारी ने मंच से अधिकारियों को भी हड़काया और ज्ञापन लेने नीचे ही बुलाया। ने कहा कि कलेक्टर साहब इधर आ जाओ, बिना विवाद के हो जाएगा ज्ञापन, आपको भी तकलीफ नहीं होगी मेरे भाइयों को भी तकलीफ नहीं होगी। जीतू पटवारी ने कहा कि 2 साल पहले भी सीएम शिवराज ने कहा था मुआवजा देंगे, लेकिन आज तक नहीं मिला। आज किसान की खेती में लागत बढ़ गई है तो सरकार क्यों सुध नहीं ले रही है। सरकार किसानों को हक नहीं देती और लगातार झूठ बोलती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus