अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आज मंगलवार को फैक्ट्री मालिक सोमेश और राजेश अग्रवाल की 19 संपत्तियों की नीलामी की गई। हरदा मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में बोली लगाई गई। इस नीलामी में खरीददारों ने 2 करोड़ 65 लाख की बोली गई है।
कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि नीलामी से मिलने वाली राशि को पीड़ित परिवार को दी जाएगी। इसके तहत 19 संपत्तियों की नीलामी की गई, जिसमें 20 से अधिक लोगों ने बोली लगाई है। आरोपियों की 19 संपत्तियों का बाजार मूल्य करीब 70 लाख के आसपास था। नीलामी में 2 करोड़ 65 लाख की बोली लोगों ने लगाई है। अगले 15 दिनों के भीतर नीलामी में लगाई गई पूरी राशि खरीदारों के द्वारा जमा कराई जाएगी, ताकि उसकी लीगली तौर पर रजिस्ट्री कराई जा सके।
हरदा विस्फोट मामला: पटाखा फैक्ट्री मालिक की संपत्ति की होगी नीलामी, 14 लोगों ने दिया आवेदन
कलेक्टर ने बताया कि नीलामी में आरोपियों की हरदा के अंतर्गत पुरानी सब्जी मंडी का मकान भी शामिल था, लेकिन किसी ने उसे मकान की बिक्री पर हाईकोर्ट से स्टै मिलने की अफवाह उड़ा दी थी। जिसके कारण मंगलवार को होने वाली नीलामी में खरीददार नहीं आए। जिसके चलते अब अगले चरण में मकान के साथ साथ खिड़कियां, हंडिया और सिराली तहसील के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों की नीलामी की जाएगी। उससे मिलने वाली राशि से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी।
BIG BREAKING: हरदा के पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, कई लोगों के मौत की खबर, मची अफरातफरी
आदित्य सिंह ने यह भी बताया कि दोनों आरोपी के अचल संपत्ति की कुल 24 खसरा नंबर है, जिसका शासकीय गाइडलाइन के अनुसार मूल्य 69 लाख 41 हजार 984 रुपए है। इसके खिलाफ 2 करोड़ 65 लाख 42 हजार की सबसे बड़ी बोली लगी है। आरोपियों की संपत्ति में से दो खसरे ग्राम रहटा खुर्द में और वार्ड क्रमांक 5 हरदा स्थित नजूल सीट पर कोई भी बोलीदार ने मंगलवार को बोली नहीं लगाई। जिस संपत्ति की बोली नहीं लगी है, उसकी नीलामी की कार्रवाई आगामी 7 दिन में फिर से की जाएगी।
बता दें कि हरदा जिले में 6 फरवरी को पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था, जो कि बेहद भनायक था। इस ब्लास्ट में 13 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://chat.whatsapp.com/JTpgidSdJGF3D9mrhPUpIY
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक