अब्दुल समद, हरदा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) में सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। घटना इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे की है। दरअसल, देवास जिले में पदस्थ ASI रामजस सिंह हारदा जा रहे थे, तभी हंडिया के पास उनकी बाइक को सामने से आर रही एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे एएसआई की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के किए गृह ग्राम ले गए।

MP-महाराष्ट्र बार्डर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौतः ट्रक ट्रेलर ने कार और राहगीरों को रौंदा, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, देखिए LIVE VIDEO

पुलिस ने बताया कि मुरैना जिले के रहने वाले ASI रामजस पिता बेतालसिंह उम्र 56 साल देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ थे। सोमवार को किसी काम से वो हरदा आ रहे थे। तभी रात आठ बजे के आसपास हंडिया में पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर जमीन में गिर गए और सिर समेत शरीर के अन्य जगहों में चोट आई। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया लाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Read More: शेयर ब्रोकर व डेयरी व्यापारी के घर 1 करोड़ की लूटः 4 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, हमले से घायल व्यापारी, पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती

जहां पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ संदलपुर में रहता था। हादसे के बाद पूरा परिवार सदमें है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा कि बाइक को टक्कर मारने वाला व्यक्ति नशे की हालत में था। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: तेजी से आई युवती और नेताजी को जड़ दिया थप्पड़ः तहसीलदार, सीईओ, पुलिस सब रह गए अवाक, Video

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus