कपिल शर्मा,हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक स्कूल की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। शहर के होलीफेथ स्कूल में CBSC 12वीं कक्षा के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। 12वीं कक्षा के करीब 60 बच्चों का ‘PE’ (फिजिकल एजुकेशन) विषय का सिलेबस जुलाई माह से ही बदल गया। लेकिन स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें पुराने सिलेबस से ही पढ़ाया गया। अब अचानक दो दिन पहले स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल में बुलाया और उन्हें सिलेबस बदलने की जानकारी दी.
इतना ही नहीं स्कूल प्रबंधन ने कहा कि आप दो दिन स्कूल आइये आपको सिलेबस पूरा पढ़ा दिया जाएगा। लेकिन बच्चों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो स्कूल स्टॉफ ने उन्हें डरा धमका कर भगा दिया। इधर बच्चों ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है। बच्चे अपने परिजनों के साथ शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला शिक्षा अधिकारी एल एन प्रजापति को उचित कार्रवाई करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।
जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था युवक VIDEO: तंग आकर युवती ने जहर खाकर दी जान, केस दर्ज
स्कूल की छात्रा समीक्षा सीटोके ने कहा कि स्कूल में हमें सालभर गलत सिलेबस पढ़ाया गया और कल हमारे पास नया सिलेबस आया जो पूरा अलग है। इसके बारे में जब हमने मैडम को बताया तो उल्टा वो हमे ही ब्लेम कर रही है और बोल रही है की आपको पहले हमें बताना था। लेकिन यह जिम्मेदारी तो स्कूल की है ना की हम बच्चों की। छात्रा ने कहा कि स्कूल स्टॉफ ने हमारे परिजनों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। साथ ही एक छात्र के साथ धक्का-मुक्की करते हुए गाल पर नाखून से खरोचा गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात
इस मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी एल एन प्रजापति ने कहा कि बच्चों और उनके परिजनों से जानकारी मिली है कि इनके फिजिकल एजुकेशन (PE) का पेपर 13 मार्च को है। जिसमें इनको सिलेबस से अलग पढ़ाया गया है। इस मामले में मेरी प्राचार्य से चर्चा की गई है, तो उन्होंने बताया कि इनका करीब 15 प्रतिशत सिलेबस बदला है, जिसके लिए स्कूल ने बच्चों को पढ़ाने के लिए एक्सट्रा क्लास ली है। इस संबंध में बच्चों ने मुझे ज्ञापन दिया है। जिसको हम इनके रिजनल ऑफिस भेज देंगे। वहां से जो जाँच आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल के प्रिंसिपल ने रखा अपना पक्ष
इधर होलीफेथ स्कूल के प्रिंसिपल सैमुअल जेकप ने कहा कि 12 वीं के बच्चों का 15 प्रतिशत सिलेबस बदला है, जो कि वो 11वीं में पढ़ चुके है। इसलिए इस बदले हुए सिलेबस से बच्चों का कोई नुकसान नहीं होगा। बहरहाल सिलेबस बदले जाने से बच्चों सहित उनके परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वे इसके लिए स्कूल प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक