कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को हरदा पहुंचे। यहां वे कृषि मंत्री की ओर से कराए जा रहे श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने भजन गाये, जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल झूम उठे। वहीं कथा के अंतिम दिन 137 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह संपन्न हुआ, जिन्हें सीएम शिवराज ने आशीर्वाद दिया।

आपको बता दें कि प्रदेश के हरदा जिले में कृषि मंत्री कमल पटेल सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर रहे है। कथा का वाचन प्रख्यात कथा वाचक जया किशोरी कर रही थी। जिसमें प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे।

गौमाता की अनोखी विदाई VIDEO: ‘घंटीलाल’ का ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ किया अंतिम संस्कार, 14 लोगों ने करवाया मुंडन, मृत्यु भोज भी कराया

कथा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भजन गाया, जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शाल और गौ माता की मूर्ति भेट की गई। साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित रहे।

गृहमंत्री ने की SI और ट्रैफिक जवान की तारीफ: महिला एसआई ने CPR देकर बचाई थी जान, ट्रैफिक सिपाही ने दिव्यांग को पार कराया था ओवरब्रिज

इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने कथा का श्रवन भी किया। वहीं कथा के अंतिम दिन 137 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह संपन्न हुआ। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कृषि मंत्री का ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि सदप्रवृति बढ़ती रहे, इसके लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। मुझे यहां आकर बहुत आनंद आया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus