अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश में हरदा जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. जेल में बंद एक कैदी ने डिप्टी जेलर पर ही हमला कर दिया. इस हमले में डिप्टी जेलर को मामूली चोटें आई है. उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने में की है.

हरदा जिला जेल के डिप्टी जेलर संजय शर्मा को सूचना मिली थी कि जेल में आपत्तिजनक सामान पहुंचाई जा रही है. जिस पर वह योगेश शर्मा जेल की बैरकों की तलाशी लेने पहुंचे. इस दौरान बैरक नंबर 1 के कैदी ने तलाशी का विरोध किया और डिप्टी जेलर पर हमला कर दिया. झूमा-झटकी में डिप्टी जेलर की वर्दी फट गई. इसके अलावा उनके हाथ में चोटें आई है.

पेयजल को लेकर हाहाकार: जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दूषित पानी पीने से हो रहे बीमार

इस पूरे मामले की शिकायत डिप्टी जेलर सिटी कोतवाली में की है. पुलिस ने बंदी पर्व के खिलाफ धारा 296, 121(1),132, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं बैरक की तलाशी में 3 मोबाइल, चार्जर, बीड़ी का बंडल, ब्लेड और लोहे की धारदार पट्टी बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में बंदी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

MP ACCIDENT: पन्ना में दहेज सामान से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत, रायसेन में पलटी बस, कई यात्री घायल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m