अब्दुल समद, हरदा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) जिले से दो अलग-अलग घटना में दो की मौत हो गई। गुरुवार को हंडिया थाना क्षेत्र में ट्रक से नीचे गिरने से युवक की मौत हो गई। इधर रहटगांव थाना क्षेत्र में डंपर ने 8 साल की बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

डंपर ने बच्ची को कुचला

जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र की नांदवा कुटी के पास इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर गुरुवार शाम को कविता (उम्र 8) पिता राजकुमार गोंड घर के पास दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी। सड़क पार करने के दौरान एक डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसके दोनों पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने से बुरी तहर घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिमरनी ले गए, प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां बीती रात दम तोड़ दिया।

पड़ोसी की हत्या: आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, डंडे से पीट पीट कर वारदात को दिया था अंजाम

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार खंडवा जिले के लखनपुर का रहने वाला राजकुमार गोंड अपने परिवार के साथ ग्राम नांदवा के एक किसान के यहां मजदूरी करने आया हुआ है। बालिका के पिता ने बताया कि उनकी तीन बेटी और एक बेटा है। जिनमें मृतिका दूसरे नंबर की बेटी थी।

सुसाइड नोट में लिखा… सॉरी मम्मी-पापा… मेरी कोई गलती नहीं: छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने लगाई फांसी, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

ट्रक से नीचे गिरने से युवक की मौत

अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजकुंड में रहने वाला गोविंद वारेला पिता धर्मेंद्र अपने साथियों के साथ ग्राम खेड़ा में भूसा लेने आया हुआ था। भूसा भरने के बाद वापस जाने के दौरान गांव से बाहर निकलने के वक्त बिजली लाइन के तार से टकरा कर वह नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसके साथियों ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

जेल के अंदर से गैंग चला रहा हिस्ट्रीशीटर: गुर्गे ने डॉक्टर की कनपटी पर पिस्टल रखकर दी धमकी, जानें पूरा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus