कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा (Harda) जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब काशी एक्सप्रेस ट्रेन (Kashi Express Train) की जनरल बोगी (general coach) में आग लग गई। नीचे से लपटें उठती देख ट्रेन को भिरंगी स्टेशन (Bhiringi) पर रोक दिया गया। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग कोच से उतरकर इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 से 25 मिनट खड़ी रही।
मुंबई-गोरखपुर 15017 काशी एक्सप्रेस (15017 Ltt Gkp Express) मंगलवार की शाम को इटारसी (Itarsi) की तरफ जा रही थी। ट्रेन में जनरल कोच इंजन से चौथे नंबर पर लगा था। ट्रैन खिरकिया में स्टापेज के बाद हरदा के लिए रवाना हुई। इस बीच भिरंगी के गेटमैन ने जनरल कोच के पहियों से आग निकलती देखी। जिसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। अगले स्टेशन पर ट्रेन को भिरंगी में रोका गया।
MP: मकान में लगी भीषण आग, बेटी की जलने से हुई मौत, मां की हालत गंभीर
ट्रेन रुकते ही कोच से लोग उतरकर इधर उधर भागने लगे। कई यात्री अपने परिजनों और सामान को सुरक्षित निकालते देखे गए। इस बीच रेलवे के अमले ने अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) से आग बुझाई। यहां करीब 25 मिनट ट्रेन खड़ी रही, इसके बाद स्थिति सामान्य होने पर उसे हरदा के लिए रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार ब्रेक जाम की वजह से उत्पन्न घर्षण से यह स्थिति बनने की आशंका जताई जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक