अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। पूर्व सीएम कमलनाथ शनिवार को हरदा जिले के ग्राम मोरगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने बैतूल-हरदा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि अगर रामू टेकाम को जीत मिलती है तो यहां छिंदवाड़ा की तर्ज पर विकास के काम किए जाएंगे।
पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में एमपी घोटालों को प्रदेश बन गया है। यहां न युवाओं को रोजगार मिला है, न किसानों को उनका हक मिल पाया है। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। मध्य प्रदेश आज बेरोजगारी में नंबर वन है। भाजपा धर्म को राजनीति से जोड़ती है, जबकि धर्म आचार विचार का विषय है।
दूसरे और तीसरे चरण के लिए दिग्गज संभालेंगे चुनावी मोर्चा, PM मोदी और राहुल MP में इस दिन करेंगे जनसभा
कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाया गया है। जबकि भाजपा अयोध्या में बने राम मंदिर पर राजनीति कर रही है। राम मंदिर पर किसी एक का नहीं है। राम मंदिर का निर्माण देश के आम लोगों के सहयोग से बना है। वो हम सभी का है।
मंत्री का अनोखा अंदाज: सिंधिया की ढोल की थाप पर थिरके आदिवासी, Video Viral
पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले 28 सालों से आपने एक ऐसे सांसद को चुना है, जिसने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किए है और न ही उन्हें कोई जानता है। जबकि चालीस सालों से सांसद रहते उन्होंने छिंदवाड़ा का सर्वांगीण विकास किया है। लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए है। भाजपा जनता से झूठे वादे कर सरकार बनाती है। जनता की ओर से चुनी गई हमारी सरकार को भाजपा ने खरीद फरोख्त कर गिराने का काम किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक